न्यूजीलैंड में 98% जंगल की आग के जिम्मेदार लोग ही होते हैं ये घटनाएं साल के किसी भी समय घटित हो सकती हैं, इसलिए आपके काम इसमें सब अंतर लाते हैं। पता लगाएं कि जंगल की आग से पहले, उसके दौरान और बाद में क्या करना चाहिए।
जातीय समुदायों के मंत्रालय और राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने वीडियो की इस श्रृंखला को बनाने के लिए साथ मिल कर काम किया है, ताकि हमारे समुदाय जान सकें कि विभिन्न आपदाओं और आपात स्थितियों के लिए तैयारी करने के लिए क्या करना है, और जब ऐसा हो तो उनका सामना कैसे करें।
यह वीडियो बताता है किआग लगने पर क्या करना चाहिए।
जंगल की आग से खतरे में पड़ने के लिए आपको ग्रामीण इलाके में रहने की आवश्यकता नहीं है। यदि आस-पास वनस्पति है और किसी के द्वारा चिंगारी पैदा करने की संभावना हो, तो जंगल में आग लगने का खतरा होता है।
तैयारी के लिए हवा में धुआं होने तक का इंतजार न करें। अपनी संपत्ति को जंगल की आग से बचाने में मदद करें।
जंगल की आग के जोखिम को कम करने के लिए उठाए जाने वाले व्यावहारिक कदमों को जानने के लिए checkitsalright.nz(external link) वेबसाइट पर जाएं।
यदि संभव हो, तो अपनी संपत्ति पर इमारतों के आसपास घास को छोटा और हरा-भरा रखें।
गटरों (नालियों) और डेक के आस-पास के क्षेत्रों को सूखी हुई पत्तियों, मलबे और चीड़ की सुइयों से वहां से दूर (साफ) रखें।
अपनी संपत्ति पर इमारतों के नजदीक स्थित अत्यधिक ज्वलनशील पौधों को हटा दें। इसमें छाल गीली घास या इसी तरह के ज़मीन को ढकने वाली चीजों से बचना शामिल है।
कम ज्वलनशीलता वाले पौधे लगायें।
यदि आपके पास एक RAPID (रैपिड) नंबर है, तो सुनिश्चित करें कि यह आपकी संपत्ति के प्रवेश द्वार पर दिखाई देता है. आपका प्रवेश मार्ग एक फायर इंजिन (अग्निशमन इंजन) के लिए पर्याप्त चौड़ा (4 मीटर चौड़ा तथा 4 मीटर ऊंचा) होना चाहिए।
फायर एंड इमरजेंसी की वेबसाइट पर जानें कि अपने घर को बाहरी आग से कैसे बचाएं।
वनस्पति की ज्वलनशीलता आग की तेजी पर प्रभाव डाल सकती है। इसका आग पर काबू पाने में बहुत बड़ा प्रभाव पड़ता है तथा आग से घरों के क्षतिग्रस्त या नष्ट होने की संभावना कम हो जाती है। फायर एंड इमरजेंसी न्यूज़ीलैंड की वेबसाइट पर पता लगाएं कि किन पौधों में ज्वलनशीलता कम या अधिक है।
हमेशा checkitsalright.nz(external link) वेबसाइट पर जाँच कर लें कि आग जलाना सुरक्षित है या नहीं और क्या आपको इसके लिए फायर परमिट की जरूरत होगी।
चिंगारी भड़क सकने वाला कोई भी काम करते समय अग्नि सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें।
अपने बच निकलने के रास्ते की योजना बनाएं। अपने रास्ते की योजना बनाते समय, आप हमेशा यह नहीं जान पाएंगे कि आग किस दिशा से आ रही है। बाहर निकलने के लिए एक से अधिक रास्ते का होना जरूरी है।
यदि आप वहाँ से बाहर नहीं निकल सकते और आपको किसी स्थान पर आश्रय लेना पड़े तो एक सुरक्षित क्षेत्र की पहचान करें जो वनस्पति से मुक्त हो। हो सकता है आपको अपनी संपत्ति पर या अपने समुदाय में आश्रय लेने की जरूरत पड़े। एक सुरक्षित क्षेत्र वह हो सकता है जहाँ निम्न हो :
अपने परिवार के साथ मिलकर विचार करें कि आपको किन चीजों की जरूरत हो सकती है और उसकी योजना बनाएं। सुनिश्चित करें कि आप अपनी योजना में अपने जानवरों को शामिल करें।
जानिए कि आप स्वयं को कैसे सूचित रखेंगे। आपातकालीन सेवाएं हमेशा आपको आने वाली जंगल की आग के प्रति सचेत करने का प्रयास करेंगी। लेकिन हो सकता है आधिकारिक चेतावनी जारी करने का समय न हो। आपके क्षेत्र में क्या हो रहा है, इसके प्रति सचेत रहें।
खासकर यदि आप गर्मी या हवा वाले दिन धुआं देखते या सूंघते हैं, क्योंकि आग बहुत तेजी से फैल सकती है।
किसी आपात स्थिति में आप तीन दिन या उससे अधिक समय तक घर में फंसे रह सकते हैं। आपका घर तो पहले से ही रोजमर्रा की चीजों के रूप में आपातकालीन चीजों से भरा हुआ है। यह पता लगाएं कि आपको किन चीजों की जरूरत है और संकट से उबरने के लिए एक योजना बनाएं।
आपके जानवर आपकी जिम्मेदारी हैं। आपको उन्हें अपनी आपातकालीन योजना और तैयारी में शामिल करने की जरूरत है।
अगर संदेह हो तो बाहर निकल जाएं!
जंगल की आग तेजी से फैलती है। यदि आप जंगल में लगी आग से धुआं या लपटें देखते हैं और असुरक्षित महसूस करते हैं, तो वहां से जाने के लिए आधिकारिक चेतावनी का इंतजार न करें। तुरंत बाहर निकल जाएं। यदि आपके जीवन या संपत्ति को खतरा हो, या आप स्वयं वहाँ से बाहर निकल नहीं सकते हों तो 111 पर फोन करें।
यदि बाहर निकलने से पहले आपके पास समय हो तो:
यदि समय हो तो आप निम्न भी कर सकते हैं:
सूचित रहें। रेडियो सुनें या अपने नागरिक सुरक्षा आपातकालीन प्रबंधन समूह का ऑनलाइन अनुसरण करें।
आग के आसपास ड्रोन न उड़ाएं। ड्रोन से अग्निशमन हवाई अभियानों पर प्रभाव पड़ता है।
अपने स्थानीय नागरिक सुरक्षा आपातकालीन प्रबंधन (CDEM) समूह का पता लगाएं।
केवल तभी घर लौटें यदि आपको बताया जाए कि ऐसा करना सुरक्षित है। उस क्षेत्र में अभी भी काम कर रहे आग बुझाने वाले कर्मियों पर नजर रखें।
कुछ सड़कें अभी भी निम्न कारणों से बंद हो सकती हैं:
सूचित रहें क्योंकि स्थिति तेजी से बदल सकती है और दोबारा खराब हो सकती है। रेडियो सुनें या अपने नागरिक सुरक्षा आपातकालीन प्रबंधन समूह का ऑनलाइन अनुसरण करें।
जले हुए पेड़ों, ज़मीन पर पड़े गर्म अंगारों और गिरी हुई बिजली की तारों से सावधान रहें।
सभी क्षतिग्रस्त पेड़ों को खतरनाक समझें। जब तक एक आर्बोरिस्ट (पेड़ विशेषज्ञ) ने उनका आकलन नहीं किया हो, तब तक उनके नीचे न चलें।
किसी भी गिरी हुई बिजली की लाइन को तब तक लाइव (जीवित या खतरनाक) मानें जब तक कि पावर अथॉरिटी ने अन्यथा पुष्टि न कर दी हो।
यदि आपके घर या सामान से धुएं की गंध आती है तो वेंटिलेशन (हवा के संचार) और सफाई के बारे में पेशेवर सलाह लें। जंगल की आग के बाद धुएँ की गंध या धुंध का कई दिनों तक बने रहना कोई असामान्य बात नहीं है।
सफाई करते समय, निम्न पहनें:
निम्नलिखित का उपयोग करने से पहले सलाह के लिए अपने स्थानीय परिषद के पर्यावरण स्वास्थ्य अधिकारी से संपर्क करें:
पानी को उबालने से आपके पानी से अग्निरोधी पदार्थ या अन्य रसायन बाहर नहीं निकलते।
न्यूज़ीलैंड में हमारे यहाँ बहुत सारे प्राकृतिक खतरे हैं। पता करें कि हर प्रकार की आपात स्थिति से पहले, उसके दौरान और बाद में क्या करना चाहिए।