एमरजेंसी मोबाइल अलर्ट के बारे में जानें। एमरजेंसी मोबाइल अलर्ट लोगों को सुरक्षित रखते हैं। अर्लटों को लक्षित cell (सैल) टावरों से सारे सक्षम फोनों पर प्रसारित किया जाता है।
हम प्रत्येक वर्ष एमरजेंसी मोबाइल अलर्ट प्रणाली का परीक्षण करते हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए कि सिस्टम (प्रणाली) अच्छी तरह से काम करे, इसका यह एक आवश्यक हिस्सा है।
एमरजेंसी मोबाइल अलर्ट के राष्ट्रव्यापी टैस्टों के बारे में अधिक जानेंएमरजेंसी मोबाइल अलर्ट प्राप्त करने के लिए, आपके पास उन्हें प्राप्त करने में सक्षम एक फोन होना चाहिए। आपके फोन में सेल रिसेप्शन और अप-टू-डेट सॉफ्टवेयर भी होना चाहिए। आपको कोई ऐप डाउनलोड करने या किसी service (सेवा) की सदस्यता लेने की जरूरत नहीं है।
हम आशा करते हैं कि 2017 के बाद खरीदे गए अधिकांश फोन पर एमरजेंसी मोबाइल अलर्ट प्राप्त होगा।
एमरजेंसी मोबाइल अलर्ट आपात स्थिति के बारे में संदेश होते हैं। उन्हें अधिकृत एमरजेंसी एजेंसियों द्वारा मोबाइल फोनों पर भेजा जाता है।
एमरजेंसी मोबाइल अलर्ट लोगों को सुरक्षित रखते हैं। इन्हें लक्षित सेल टावरों से लेकर गंभीर खतरों से प्रभावित क्षेत्रों तक के सभी सक्षम फोनों पर प्रसारित किया जाता है। आपको अलर्ट प्राप्त नहीं हो सकता है यदि:
हमारे 2022 एमरजेंसी तैयारी सर्वेक्षण से पता चला है कि न्यूज़ीलैंड में 88% से अधिक लोगों ने टैस्ट कराया है या वे ऐसे किसी व्यक्ति के साथ थे जिसने टैस्ट करवाया था। किसी आपातकालीन स्थिति में, यदि आपको कोई अलर्ट मिले तो अपने आस-पास के लोगों को अवश्य सूचित करें।
एमरजेंसी मोबाइल अलर्ट एक अतिरिक्त चैनल है जो आपको आपात स्थिति में सुरक्षित रखने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह अन्य चेतावनी वाली प्रणालियों या प्राकृतिक चेतावनियों के बाद उठाए जाने वाले कदमों का स्थान नही लेता।
आपको फिर भी किसी ऐमरजैन्सी हेतु तैयार रहना चाहिए तथा अपनी कार्यवाही से पूर्व कोई अलर्ट मिलने की प्रतीक्षा नहीं करनी चाहिए। यदि आपको लगता है कि आपका जीवन खतरे में है, तो किसी आधिकारिक चेतावनी का इंतज़ार न करें। तत्काल कार्यवाही करें।
अलर्ट केवल तभी भेजा जाएगा जब जीवन, स्वास्थ्य या संपत्ति को गंभीर खतरा हो। और, कुछ मामलों में, टैस्ट के उद्देश्यों से। उदाहरण के लिए, एमरजेंसी मोबाइल अलर्ट आपको गंभीर खतरों से आगाह करने के लिए किया जा सकता है जैसे कि:
एमरजेंसी मोबाइल अलर्ट का उपयोग विज्ञापन या प्रचार के लिए नहीं किया जाएगा।
केवल अधिकृत आपातकालीन एजेंसियां ही एमरजेंसी मोबाइल अलर्ट भेज सकती हैं। जान, स्वास्थ्य या संपत्ति को गंभीर खतरा होने पर ही एजेंसियां कोई अलर्ट भेजेंगी। एजेंसियां निर्धारित टैस्ट अलर्ट भी भेज सकती हैं।
केवल निम्न एजेंसियां ही अलर्ट जारी कर सकती हैं:
अलर्ट मैसेज एमरजेंसी मोबाइल अलर्ट भेजने वाली एजेंसी की पहचान करेगी।
क्योंकि एमरजेंसी मोबाइल अलर्ट आपको सुरक्षित रखने के लिए हैं, आप ऑप्ट आउट का विकल्प नहीं चुन सकते।
हम किसी विशिष्ट फोन को लक्षित नहीं करते हैं, बल्कि उसके बजाय हम एक लक्षित क्षेत्र में प्रसारित करते हैं जहां जोखिम होता है। इसी कारण से, हम विशेष रूप से आपके फोन को अलग नहीं कर सकते हैं। एमरजेंसी मोबाइल अलर्ट आपके मोबाइल फोन नंबर का उपयोग नहीं करता या आपके बारे में जानकारी नहीं एकत्रित करता।
आपका फ़ोन अन्य देशों में उपयोग की जाने वाली वैकल्पिक सेटिंग्स को दिखा सकता है। लेकिन न्यूज़ीलैंड में हम एक विशेष प्रसारण चैनल का उपयोग करेंगे जो हमेशा चालू रहेगा।
यदि आप एमरजेंसी मोबाइल अलर्ट टैस्ट प्राप्त नहीं करना चाहते, तो आपको अपना फोन बंद करना होगा या फ्लाइट मोड पर रखना होगा।
इमरजेंसी मोबाइल अलर्ट सिस्टम की व्याख्या करने वाली इस फैक्टशीट को डाउनलोड करें।
एमरजेंसी मोबाइल अलर्ट के बारे में हमें फीडबैक देने का सबसे अच्छा तरीका हमारे सर्वेक्षण को भरना है। इस सर्वेक्षण में एकत्र की गई जानकारी हमें सिस्टम (प्रणाली) में लगातार सुधार करने में मदद करती है।
एमरजेंसी मोबाइल अलर्ट के बारे में प्रतिक्रिया दें।एमरजेंसी मोबाइल अलर्ट अन्य आपातकालीन अलर्ट की जगह पर या प्राकृतिक चेतावनियों के बाद कार्रवाई करने की जरूरत की जगह पर नहीं है।
आपको फिर भी किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहने की जरूरत है और कार्रवाई करने से पहले आपको अलर्ट प्राप्त करने की प्रतीक्षा नहीं करनी चाहिए। यदि आपको लगता है कि आपका जीवन खतरे में है, तो किसी आधिकारिक चेतावनी का इंतज़ार न करें। तत्काल कार्यवाही करें।
सुनिश्चित करें कि आपके पास अपनी आपातकालीन योजना है जिसमें निम्न शामिल हैं:
अपने इलाके में अन्य चेतावनी प्रणालियों के बारे में जानने के लिए अपने स्थानीय नागरिक सुरक्षा आपातकालीन प्रबंधन समूह के संपर्क में रहें।
अपने स्थानीय नागरिक सुरक्षा आपातकालीन प्रबंधन (CDEM) समूह का पता लगाएं।
आपात स्थिति के दौरान आपको सूचित रहने के विभिन्न तरीकों के बारे में जानना महत्वपूर्ण है।
यह सुनिश्चित करने के लिए कि आप और आपका whānau (परिवार) सामना करने के लिए तैयार हैं, आप कुछ सरल कदम उठा सकते हैं।