एमरजेंसी मोबाइल अलर्ट के बारे में जानें। एमरजेंसी मोबाइल अलर्ट लोगों को सुरक्षित रखते हैं। अर्लटों को लक्षित cell (सैल) टावरों से सारे सक्षम फोनों पर प्रसारित किया जाता है।

People stopping their wedding, vacumming and playing with their dog to check their phones for an Alert. Text reads Emergency Mobile Alert Nationwide Test

राष्ट्रव्यापी टैस्ट

हम प्रत्येक वर्ष एमरजेंसी मोबाइल अलर्ट प्रणाली का परीक्षण करते हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए कि सिस्टम (प्रणाली) अच्छी तरह से काम करे, इसका यह एक आवश्यक हिस्सा है।

एमरजेंसी मोबाइल अलर्ट के राष्ट्रव्यापी टैस्टों के बारे में अधिक जानें
A series of progressively modern phones with large exclamation marks on their screens

सक्षम फ़ोन और समस्या निवारण

एमरजेंसी मोबाइल अलर्ट प्राप्त करने के लिए, आपके पास उन्हें प्राप्त करने में सक्षम एक फोन होना चाहिए। आपके फोन में सेल रिसेप्शन और अप-टू-डेट सॉफ्टवेयर भी होना चाहिए। आपको कोई ऐप डाउनलोड करने या किसी service (सेवा) की सदस्यता लेने की जरूरत नहीं है।
हम आशा करते हैं कि 2017 के बाद खरीदे गए अधिकांश फोन पर एमरजेंसी मोबाइल अलर्ट प्राप्त होगा।

अधिक बुनियादी समस्या निवारण सलाह प्राप्त करें

एमरजेंसी मोबाइल अलर्ट के बारे में

एमरजेंसी मोबाइल अलर्ट आपात स्थिति के बारे में संदेश होते हैं। उन्हें अधिकृत एमरजेंसी एजेंसियों द्वारा मोबाइल फोनों पर भेजा जाता है।

एमरजेंसी मोबाइल अलर्ट लोगों को सुरक्षित रखते हैं। इन्हें लक्षित सेल टावरों से लेकर गंभीर खतरों से प्रभावित क्षेत्रों तक के सभी सक्षम फोनों पर प्रसारित किया जाता है। आपको अलर्ट प्राप्त नहीं हो सकता है यदि:

  • आप मोबाइल कवरेज से बाहर हैं,
  • मोबाइल फोन टावर क्षतिग्रस्त हैं, या
  • बिजली  गुल है।

हमारे 2022 एमरजेंसी तैयारी सर्वेक्षण से पता चला है कि न्यूज़ीलैंड में 88% से अधिक लोगों ने टैस्ट कराया है या वे ऐसे किसी व्यक्ति के साथ थे जिसने टैस्ट करवाया था। किसी आपातकालीन स्थिति में, यदि आपको कोई अलर्ट मिले तो अपने आस-पास के लोगों को अवश्य सूचित करें।

एमरजेंसी मोबाइल अलर्ट एक अतिरिक्त चैनल है जो आपको आपात स्थिति में सुरक्षित रखने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह अन्य चेतावनी वाली प्रणालियों या प्राकृतिक चेतावनियों के बाद उठाए जाने वाले कदमों का स्थान नही लेता।

आपको फिर भी किसी ऐमरजैन्सी हेतु तैयार रहना चाहिए तथा अपनी कार्यवाही से पूर्व कोई अलर्ट मिलने की प्रतीक्षा नहीं करनी चाहिए। यदि आपको लगता है कि आपका जीवन खतरे में है, तो किसी आधिकारिक चेतावनी का इंतज़ार न करें। तत्काल कार्यवाही करें।

  • अलर्ट केवल तभी भेजा जाएगा जब जीवन, स्वास्थ्य या संपत्ति को गंभीर खतरा हो। और, कुछ मामलों में, टैस्ट के उद्देश्यों से। उदाहरण के लिए, एमरजेंसी मोबाइल अलर्ट आपको गंभीर खतरों से आगाह करने के लिए किया जा सकता है जैसे कि:

    • भूमि क्षेत्रों को प्रभावित करने वाली सुनामी
    • लोगों को प्रभावित करने वाली जंगल की आग
    • स्वतंत्र या भागे हुए सशस्त्र अपराधी, या
    • गंभीर रूप से दूषित पेयजल।

    एमरजेंसी मोबाइल अलर्ट का उपयोग विज्ञापन या प्रचार के लिए नहीं किया जाएगा।

  • केवल अधिकृत आपातकालीन एजेंसियां ही एमरजेंसी मोबाइल अलर्ट भेज सकती हैं। जान, स्वास्थ्य या संपत्ति को गंभीर खतरा होने पर ही एजेंसियां कोई अलर्ट भेजेंगी। एजेंसियां निर्धारित टैस्ट अलर्ट भी भेज सकती हैं।

    केवल निम्न एजेंसियां ही अलर्ट जारी कर सकती हैं:

    • न्यूज़ीलैंड पुलिस
    • फायर एन्ड एमरजेंसी, न्यूज़ीलैंड
    • मिनिस्ट्री ऑफ हैल्थ (स्वास्थ्य मंत्रालय)
    • मिनिस्ट्री ऑफ प्राइमरी इंडस्ट्रीज़ (प्राथमिक उद्योग मंत्रालय)।
    • नेशनल एमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी (राष्ट्रीय आपातस्थिति प्रबंधन एजेंसी)
    • लोकल सिविल डिफेंस एमरजेंसी मैनेजमेंट ग्रुप्स (स्थानीय नागरिक सुरक्षा आपातस्थिति प्रबंधन समूह)

    अलर्ट मैसेज एमरजेंसी मोबाइल अलर्ट भेजने वाली एजेंसी की पहचान करेगी।

  • क्योंकि एमरजेंसी मोबाइल अलर्ट आपको सुरक्षित रखने के लिए हैं, आप ऑप्ट आउट का विकल्प नहीं चुन सकते।

    हम किसी विशिष्ट फोन को लक्षित नहीं करते हैं, बल्कि उसके बजाय हम एक लक्षित क्षेत्र में प्रसारित करते हैं जहां जोखिम होता है। इसी कारण से, हम विशेष रूप से आपके फोन को अलग नहीं कर सकते हैं। एमरजेंसी मोबाइल अलर्ट आपके मोबाइल फोन नंबर का उपयोग नहीं करता या आपके बारे में जानकारी नहीं एकत्रित करता।

    आपका फ़ोन अन्य देशों में उपयोग की जाने वाली वैकल्पिक सेटिंग्स को दिखा सकता है। लेकिन न्यूज़ीलैंड में हम एक विशेष प्रसारण चैनल का उपयोग करेंगे जो हमेशा चालू रहेगा।

    यदि आप एमरजेंसी मोबाइल अलर्ट टैस्ट प्राप्त नहीं करना चाहते, तो आपको अपना फोन बंद करना होगा या फ्लाइट मोड पर रखना होगा।

Ko e Tau Talahauaga
Emergency Mobile Alert logo

इमरजेंसी मोबाइल अलर्ट सिस्टम की व्याख्या करने वाली इस फैक्टशीट को डाउनलोड करें।

एमरजेंसी मोबाईल अलर्ट फीडबैक (प्रतिक्रिया)

एमरजेंसी मोबाइल अलर्ट के बारे में हमें फीडबैक देने का सबसे अच्छा तरीका हमारे सर्वेक्षण को भरना है। इस सर्वेक्षण में एकत्र की गई जानकारी हमें सिस्टम (प्रणाली) में लगातार सुधार करने में मदद करती है।

एमरजेंसी मोबाइल अलर्ट के बारे में प्रतिक्रिया दें।
Person holding a phone with unreadabale text and button that says submit

सूचित रहने के अन्य तरीके

एमरजेंसी मोबाइल अलर्ट अन्य आपातकालीन अलर्ट की जगह पर या प्राकृतिक चेतावनियों के बाद कार्रवाई करने की जरूरत की जगह पर नहीं है।

आपको फिर भी किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहने की जरूरत है और कार्रवाई करने से पहले आपको अलर्ट प्राप्त करने की प्रतीक्षा नहीं करनी चाहिए। यदि आपको लगता है कि आपका जीवन खतरे में है, तो किसी आधिकारिक चेतावनी का इंतज़ार न करें। तत्काल कार्यवाही करें।

सुनिश्चित करें कि आपके पास अपनी आपातकालीन योजना है जिसमें निम्न शामिल हैं:

  • क्या करना है
  • कहाँ जाना है
  • मदद के लिए किसके पास जाना है, और
  • वो लोग जिनकी आपको तलाश करनी पड़ सकती है।

अपने इलाके में अन्य चेतावनी प्रणालियों के बारे में जानने के लिए अपने स्थानीय नागरिक सुरक्षा आपातकालीन प्रबंधन समूह के संपर्क में रहें।

Ko e laini matutaki ki Fafo
Civil Defence logo

अपने स्थानीय नागरिक सुरक्षा आपातकालीन प्रबंधन (CDEM) समूह का पता लगाएं।

Ko e laini matutaki ki Fafo
A radio

आपात स्थिति के दौरान आपको सूचित रहने के विभिन्न तरीकों के बारे में जानना महत्वपूर्ण है।

तैयार हों

यह सुनिश्चित करने के लिए कि आप और आपका whānau (परिवार) सामना करने के लिए तैयार हैं, आप कुछ सरल कदम उठा सकते हैं।