हर घर की योजना अलग होगी, क्योंकि हम कहाँ रहते हैं, हमारे साथ कौन रहता है और किसे हमारी मदद की जरूरत हो सकती है, इस पर निर्भर करता है।
जब आप अपनी घरेलू योजना बना रहे हों, तो उसमें सभी को शामिल करना न भूलें। विकलांग लोगों, वृद्ध लोगों, शिशुओं, छोटे बच्चों, पालतू जानवरों और अन्य जानवरों की आवश्यकताओं के बारे में विचार करें।
यह सुनिश्चित करना आप पर निर्भर है कि आपके whānau (परिवार) को पता है कि क्या करना है और आप सभी के पास वह सब कुछ है जो आपदा का सामना करने के लिए जरूरी है। अपने घर-परिवार को तैयार करने के लिए इन आसान चरणों का पालन करें।